Sports

ऑस्ट्रेलियन  ओपन 2025: चोटिल ओसाका तीसरे दौर में बेनसिक के खिलाफ हुईं रिटायर 

जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका

मेलबर्न, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में महिला एकल के तीसरे दौर में स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिक के खिलाफ अस्वस्थ होने के कारण रिटायर हो गईं।

पूर्व विश्व नंबर 1 ने पहला सेट टाईब्रेक में 6-7 (3-7) से गंवा दिया और फिर असुविधा के कारण मैच से हट गईं।

दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन को पहले सेट में 6-5 के स्कोर पर ट्रेनर से अपने पेट के इलाज की आवश्यकता पड़ी, जिसे अंततः वह अपने स्विस प्रतिद्वंद्वी से टाईब्रेक में हार गई। कुछ ही देर बाद उन्होंने बेनसिक से हाथ मिलाया और कोर्ट से बाहर चली गईं।

यह 2022 के बाद पहली बार था जब ओसाका किसी ग्रैंड स्लैम में तीसरे दौर में पहुंचीं थीं। वह पिछले कुछ समय से टेनिस से दूर थीं, उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य ब्रेक लिया और बाद में अपनी गर्भावस्था के दौरान टेनिस कोर्ट से दूर हो गईं। उनकी बेटी शाई का जन्म जुलाई 2023 में हुआ था।

ओसाका ने इस सीज़न की जोरदार शुरुआत की और 5 जनवरी को ऑकलैंड, न्यूजीलैंड में एक टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची। हालाँकि, पेट की चोट के कारण खिताबी मुकाबले के दौरान उन्हें रिटायर होने के लिए मजबूर होना पड़ा।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top