West Bengal

कोलकाता की हंगरफोर्ड स्ट्रीट पर बहुमंजिली इमारत में लगी आग

आग

कोलकाता, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । कोलकाता की हंगरफोर्ड स्ट्रीट पर शुक्रवार दोपहर एक बहुमंजिली इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, हंगरफोर्ड स्ट्रीट पर स्थित इस बहुमंजिली इमारत में आग लगने से चारों तरफ अफ़रा-तफ़री मच गई। इमारत के निवासियों को तुरंत बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर दमकल की छह गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं। इस इलाके में स्कूल और कई अस्पताल होने की वजह से यह स्थान बेहद संवेदनशील है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी। कुछ लोगों ने बिजली के तारों के जलने की गंध महसूस की और उसके तुरंत बाद छत पर काले धुएं का गुबार उठता देखा। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई।

खबर लिखे जाने तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग ने इमारत के सभी निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। हालांकि, आग से हुई आर्थिक क्षति का आकलन अभी नहीं हो सका है। आग लगने के सही कारणों की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top