HEADLINES

राजस्थान के दौसा में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त

दाैसा हादसा

दौसा, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान के दौसा जिले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा शुक्रवार दोपहर 01:45 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुआ। काफिले के सामने यकायक नीलगाय आ गई, जिसके बाद एस्कॉर्ट कर रही दिल्ली पुलिस की कार उससे टकरा गई। टक्कर के कारण कार के सामने के दोनों एयरबैग खुल गए। इस दुर्घटना में फारूक अब्दुल्ला सुरक्षित हैं। वे अजमेर दरगाह जियारत करने जा रहे थे।

दौसा के डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि काफिले में कुल पांच कारें थीं। पूर्व मुख्यमंत्री की कार के पीछे चल रही दिल्ली पुलिस की एस्कॉर्ट कार नीलगाय से टकराई, जिससे कार का बोनट डैमेज हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। हादसा होने के बाद काफिला करीब एक घंटे के भीतर अजमेर के लिए रवाना हो गया। दुर्घटनाग्रस्त कार को दौसा सदर थाने में खड़ी करवा लिया गया। कार में सवार ड्राइवर और हेड कॉन्स्टेबल पप्पूराम मीणा दौसा में ही रुके जबकि बाकी के दो पुलिसकर्मी काफिले की दूसरी कारों में एडजस्ट होकर अजमेर चले गए।

उल्लेखनीय है कि फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं और वे राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के ससुर हैं। हालांकि, अब सचिन पायलट और अब्दुल्ला की बेटी सारा का तलाक हो चुका है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top