West Bengal

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को मुर्शिदाबाद में करेंगी दौरा, नई योजनाओं की हो सकती है घोषणा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार सोमवार को ‘नवाबी शहर’ मुर्शिदाबाद का दौरा करेंगी। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, उनकी सभा के लिए लालबाग स्थित ‘नवाब बहादुर इंस्टीट्यूशन’ के मैदान को चुना गया है।

मुख्यमंत्री सोमवार को हेलीकॉप्टर से मुर्शिदाबाद पहुंचेंगी और उसी दिन सभा के बाद मालदा के लिए रवाना हो जाएंगी। इस प्रशासनिक सभा में ममता बनर्जी विभिन्न सरकारी सेवाओं का वितरण करेंगी और जिले के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा कर सकती हैं।

गुरुवार को जैसे ही सभा की तारीख तय हुई, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लेना शुरू कर दिया। मुर्शिदाबाद के जिलाधिकारी राजर्षि मित्रा, पुलिस अधीक्षक सूर्यप्रताप यादव और तृणमूल के जिलाध्यक्ष अपूर्व सरकार ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। सभा स्थल के पास एक अस्थायी हेलिपैड का निर्माण भी किया जा रहा है।

सभा स्थल को सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरी तरह कवर कर दिया गया है। सभा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और महत्वपूर्ण स्थानों जैसे जंगीपुर, जियागंज, रघुनाथगंज, बहरमपुर और लालबाग में पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, जिले की सीमाओं पर नाका चेकिंग भी शुरू कर दी गई है।

मुर्शिदाबाद जिला परिषद की सभापति रुबिया सुल्ताना ने कहा कि मुख्यमंत्री के जिले में आगमन से हम सभी बेहद उत्साहित हैं। हमें उम्मीद है कि वह जिले के लिए कई विशेष योजनाओं की घोषणा करेंगी। हम हर तरह से तैयार हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top