CRIME

भुंतर में 35 ग्राम हेरोइन के साथ राज्यस्थान का व्यक्ति गिरफ्तार

हेरोइन तस्करी के आरोप

कुल्लू, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पुलिस द्वारा पूरा किया जा रहा है।

नशा तस्करी का मामला आज उस दौरान सामने आया जब पुलिस टीम हाथीथान चौक के समीप गश्त कर रही थी। इस दौरान सामने से एक व्यक्ति आया जोकि पुलिस को सामने देख घबरा गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर उस व्यक्ति को दबोच किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 40 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी इमरान खान (35 वर्ष) पुत्र मुजफर अली निवासी गांव रीडमलसर डाकघर उपासर तहसील व जिला बिकानेर (राज्यस्थान) के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top