Haryana

यमुनानगर: इमरजेंसी फिल्म के विरोध में सिख समाज ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

प्रदर्शन करते हुए सिख समाज

यमुनानगर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । यमुनानगर में सिख समाज के लोगों ने जिला लघु सचिवालय पर बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर अभिनेत्री कंगना रनौत की अभिनीत फिल्म इमरजेंसी

का विराेध किया है। उन्हाेंने फिल्म में सिखों की छवि को गलत ढंग से फिल्माने और दिखाने के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दाैरान उन्हाेंने फिल्म काे सिनेमाघरों में न दिखाने की मांग की और जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

विराेध कर रहे सिख समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को कहा कि इस फिल्म के संवादाें में सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और उनकी गरिमा काे गिराने वाली

असम्मानजनक टिप्पणियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म में सिख समुदाय के बलिदान और योगदान को नजरअंदाज करते हुए उनकी गरिमा को आघात पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

प्रदर्शन करने वाले सिखाें का कहना है कि आपातकाल एक संवेदनशील विषय है और फिल्म निर्माता को इस विषय पर फिल्म बनाने से पहले हर वर्ग और समुदाय की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में सिखों के संघर्ष और बलिदान को गलत तरीके से पेश करके उनकी ऐतिहासिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।

सिख समुदाय के नेताओं ने प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की और फिल्म के आपत्तिजनक हिस्सों को हटाने या फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करने की उम्मीद जताई।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top