नडियाद, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुजरात के खेड़ा जिले में स्थित कठलाल के पास अहमदाबाद-इंदौर हाइवे पर गुरुवार देर रात सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। हाइवे पर अचानक नीलगाय आने के बाद चालक स्टीयरिंग से संतुलन खो बैठा और कार बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गई। हादसे में चालक समेत कार में सवार 5 लोगों में से 4 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
कठलाल थाना पुलिस के अनुसार महिसागर जिले में बालासिनोर के ओथवाड गांव के 4 युवक अपने मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लगने वाले मंडप कार्य के लिए निकले थे। ये सभी लाेग कार में सवार होकर कठलाल के समीप से अहमदाबाद-इंदौर को जोड़ने वाले हाइवे से बीती रात जा रहे थे। तभी ओथवाड की ओर हाइवे पर आगे बढ़ते समय
सड़क पर अचानक एक नीलगाय आ गई। उसे बचाने के चक्कर में कार चालक स्टीयरिंग से संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ते हुए लाइट के पोल से जा टकराई।इस हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गया और उसमें सवार चालक समेत पांच लाेगाें में चार की माैत हाे गई। घटना की जानकारी मिलते ही देर रात आसपास के लोग माैके पर पहुंचे और कार से चार शवों को निकाला गया। वहीं एक घायल को समीप के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
कठलाल थाने के पीआई एम वी भगोरा ने बताया कि घायल संजय पुजसिंह ठाकोर की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतकाें की पहचान विनोद सोलंकी (चालक), पुजाभाई उर्फ पुजेसिंह सोलंकी (45), संजयभाई ठाकोर (32), राजकेश कुमार ठाकोर (31) के रूप में की गई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय