HEADLINES

केंद्रीय गृहमंत्री ने मध्य प्रदेश में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को नई दिल्ली में समीक्षा बैठक में हिस्सा लेते हुए

नई दिल्ली, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए दिल्ली में बैठक की अध्यक्षता की। दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए।

बैठक में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीन नए आपराधिक कानून नागरिक अधिकारों के रक्षक और ‘न्याय की सुगमता’ का आधार बन रहे हैं। नए कानून पीड़ित और नागरिक केन्द्रित हैं और इन्हें इसी भावना के साथ मुस्तैदी से लागू किए जाने की जरूरत है।

बैठक में मध्य प्रदेश में पुलिस, जेल, कोर्ट, अभियोजन और फॉरेन्सिक से संबंधित विभिन्न नए प्रावधानों के कार्यान्वयन और वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। इस बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन के अलावा केन्द्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top