Sports

ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में वाराणसी के रोशन मौर्य ने जीता कांस्य पदक

रोशन मौर्य टीम के कोच और खिलाड़ियों के साथ

वाराणसी, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक, हरियाणा में चल रहे ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में वाराणसी के रोशन मौर्य ने कांस्य पदक जीता है।

एमडीयू के खेल परिसर स्थित डाॅ. मंगल सेन मल्टीपर्पज हॉल में 15 जनवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का समापन 18 जनवरी को होगा।

रोशन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र हैं और टूर्नामेंट में इसी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में 60 किलोग्राम भार के व्यक्तिगत कुमिते वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है।

टीम के कोच सेंसेइ अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि रोशन मौर्य ने पहले मैच में श्री बालाजी यूनिवर्सिटी, पुणे के खिलाड़ी ओंकार मापारी को हराया। दूसरे मैच में उन्होंने तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ के खिलाड़ी आदित्य काले को हरा कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

हालांकि सेमीफाइनल में रोशन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी रिषभ से हार गए, जिससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ टीम के मैनेजर डॉ. राजेश प्रसाद एवं प्रभारी डॉ. अमरेंद्र सिंह हैं।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top