सिलीगुड़ी, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा राष्ट्रीय राजमार्ग पार करते समय वाहन की चपेट में आने से एक तेंदुआ घायल हो गया। फांसीदेवा के घोषपुकुर में कमला व गंगाराम चाय बागान इलाके में यह घटना घटी है।
स्थानीय लोगों ने गुरुवार देर रात बागडोगरा-घोषपुकुर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे चाय बागान के नाले में तेंदुए को लहूलुहान हालत में पड़ा देखा।
इसके बाद फ़ौरन पुलिस और वन विभाग को इसकी सुचना दी। सूचना मिलने पर घोषपुकुर चौकी की पुलिस, घोषपुकुर व बागडोगरा वन विभाग और एलिफेंट स्क्वाड के जवान मौके पर पहुंचे। इसके बाद घायल तेंदुए को चाय बागान के नाले से बरामद कर इलाज के लिए बंगाल सफारी भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार