Madhya Pradesh

मप्र: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग आज करेगा जन सुनवाई

मप्र: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग शुक्रवार को करेगा जन सुनवाई

भाेपाल, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा मध्यप्रदेश के पिछड़ा वर्ग समूह के लिये आज शुक्रवार को जन सुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मध्यप्रदेश के लिये दमामी, फूलमाली (फूलमारी), कलार (जायसवाल), लोढ़ा (तंवर) और कुड़मी वर्ग को केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग सूची में सम्मिलित करने के लिये जन सुनवाई होगी। इन समुदायों के प्रतिनिधि या व्यक्ति 2-बी राजीव गांधी परिसर, 35 श्यामला हिल्स, भोपाल स्थित कार्यालय में दोपहर 12 बजे अपना पक्ष रखने के लिये उपस्थित हो सकते हैं।

आयाेग के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) हंसराज गंगाराम अहीर की अध्यक्षता में जन सुनवाई होगी। इसमें पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल और भारत सरकार के राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की सचिव ए. नीरजा शामिल होंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top