Uttar Pradesh

मुरादाबाद : गुरुवार रात्रि 11 बजे तेज शीतलहर के साथ बूंदाबांदी शुरू, ठंड का पारा चढ़ा

मुरादाबाद में गुरहटटी चौक पर पड़ती बारिश।

मुरादाबाद, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद में गुरुवार रात्रि 11 बजे तेज शीतलहर के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिससे ठंड का पारा चढ़ गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना हैं कि शुक्रवार और शनिवार को मुरादाबाद में बूंदाबांदी होगी और बादल छाए रहेंगे। रविवार को धूप निकलने के साथ मौसम खुलेगा।

बुधवार देर रात्रि मुरादाबाद में बूंदाबांदी प्रारंभ हो गई थी, गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक रूक रूककर होती रही। दोपहर 2 बजे सूर्य देवता के दर्शन हुए। लेकिन आसमान में बादल छा जाने से धूप बेअसर रही। राजकीय इंटर कालेज में बनी मौसम प्रयोगशाला के अनुसार गुरुवार को मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 1 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वातावरण में सुबह नमी 92 फीसदी थी, जो शाम को 75 फीसदी रही।

मौसम विशेषज्ञ प्रोफेसर डा. एके सिंह का कहना है कि गुरुवार सुबह पश्चिम से पूरब दिशा में और शाम को पूरब से पश्चिम दिशा में हवा की गति पांच से बारह किलोमीटर प्रति घंटा रही। शुक्रवार और शनिवार को मुरादाबाद में बूंदाबांदी होगी और बादल छाए रहेंगे। अब रविवार को धूप निकलने के साथ मौसम खुलेगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top