बिजनौर,16 जनवरी ( हि.स.) | अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मानियावाला में बदमाशों ने बुधवार की रात एक परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया और लाखों की लूटकर डाली। एक घंटे तक बदमाशों ने घर का कोना-कोना खंगाला। पीड़ित परिवार के अनुसार बदमाश करीब डेढ़ लाख की नकदी,तीन तोले सोने के आभूषण और चांदी समेत लगभग पौने चार लाख का कीमती सामान ले गए।
बृहस्पतिवार की सुबह गांव पहुंचे एसपी अभिषेक झा ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई। वही डॉग स्क्वाड व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से घटना की जांच शुरू कर दी।
थाना क्षेत्र के गांव मानियावाला में बुधवार की रात करीब सवा दो बजे हथियारों से लैस बदमाशों ने मौलाना फुरकान अहमद के घर में दीवार फांदकर घुस गए। तमंचों के बल पर बदमाशों ने घर में सो रहे परिवार के करीब सात सदस्यों को एक कमरे में बंधक बना लिया। बदमाशों ने मौलाना फुरकान अहमद के घर का कोना-कोना खंगाल डाला। परिजनों के मुताबिक कुछ बदमाश घर के अंदर थे, जबकि एक बाहर खड़ा बताया गया है। बदमाशों ने कमरों में रखी अलमारी व बक्सों के ताले खोलकर करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी,तीन तोले सोने के आभूषण व चांदी समेत लगभग चार लाख के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मेन गेट खोलकर फरार हो गए। पीड़ित मौलाना फुरकान अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि चार बदमाशों ने बंधक बनाकर तमंचे के बल पर डेढ़ की लाख नकदी सहित लगभग पौने चार लाख रुपए का सामान लूटकर ले गए। मेरी दो बहनों की 25 जनवरी को सगाई होनी थी। पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना दी। लूट की सूचना मिलते ही एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी व थानाध्यक्ष योगेश चौधरी,चौकी इंचार्ज यशपाल सिंह मलिक घटनास्थल पर पहुंचे तथा पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। एसपी अभिषेक झा खुद मामले की जानकारी लेने पीड़ित परिवार के घर पहुंचे घटना की जानकारी ली। लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमे बनाई गई। वही डॉग स्क्वाड व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से घटना की जांच शुरू कर दी। वही पुलिस ने पीड़ित मौलाना फुरकान की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र