
भोपाल, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के बैरसिया-नरसिंहपुर रोड स्थित पार्वती नदी का पुल क्षतिग्रस्त होकर गुरुवार की रात धंस गया है। इसके बाद पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। पुल 49 साल पुराना है। यह 1976 में बना है। बताया गया है कि शुक्रवार को एक्सपर्ट मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। दरअसल, पुल धंसने की जानकारी मिलने पर बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा रात नौ बजे मौके पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान दोनों ओर से बेरिकेडिंग की गई। भारी वाहनों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट किया गया है।
एसडीएम शर्मा ने एमपीआरडीसी (मप्र सड़क विकास निगम, भोपाल के संभागीय प्रबंधक) को पत्र भी लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि पार्वती नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल से आवाजाही के कारण जान-माल के नुकसान की आशंका है। जानकारी मिलने के बाद जांच की गई। प्रारंभिक रूप से इस ब्रिज के पिलर के नीचे बड़ा गड्ढा हो गया है। इसलिए जरूरी है कि नरसिंहपुर-बैरसिया आने-जाने वाले भारी वाहनों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाए।
बताया गया है कि शुक्रवार को एमपीआरडीसी की टीम मौके पर पहुंचेंगी और जांच करेगी कि ब्रिज को कितना नुकसान हुआ है। इसके बाद सभी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। साथ ही ऑप्शनल रास्तों की भी व्यवस्था की जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
