Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष ने गौपालकों को सौंपी 300 गाय 

अध्यक्ष

जालौन, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । मकरसंक्रांति के अवसर पर विकास खंड कुठौंद में मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत गोपालकों को गायें सुपुर्द की गईं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने की। इस दौरान गोपालकों को गायों के साथ-साथ उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित 50 रुपए प्रति दिन के हिसाब से आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री सहभागिता योजना का उद्देश्य प्रदेश में गौ पालन को बढ़ावा देना और गौपालकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत प्रत्येक विकास खंड में दिनांक 14 जनवरी से 16 जनवरी के मध्य 300 गायें गौपालकों को सुपुर्द की गई हैं। कार्यक्रम में शामिल हुए श्याम बिहारी गुप्ता ने इस योजना के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि गायों की देखभाल और पालन से किसानों और ग्रामीणों की आय में वृद्धि होगी, साथ ही यह समाज में गोसेवा को बढ़ावा देने में सहायक होगा। गायों के सुपुर्दगी के इस अवसर पर जिले के अन्य अधिकारियों और गोपालकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। श्याम बिहारी गुप्ता ने गोपालकों से अपील की कि वे गायों की पूरी देखभाल करें और इस योजना का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को सुधारें।

इस योजना के माध्यम से जहां एक ओर गौ पालन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों की आर्थ‍िक स्थिति भी मजबूत होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top