Madhya Pradesh

मप्रः प्रधानमंत्री मोदी से मिली सराहना पर मुख्यमंत्री ने डॉ. स्वप्ना को दी शुभकामनाएं

सीएम मोहन यादव (फोइल फोटो)

भोपाल, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर सतना जिले की डॉ. स्वप्ना वर्मा की सराहना की गई है। डॉ. स्वप्ना को बीमारी मुक्त भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में उनके अनूठे प्रयासों के लिए यह सराहना मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर डॉ. स्वप्ना को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से डॉ. स्वप्ना ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में जो प्रयास किए हैं, वे सराहनीय हैं। उनके अमूल्य योगदान के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उनका देशभर से चयनित 10 प्रतिभागियों में चयन किया। उनका चयन हमारे लिए गर्व का विषय है। डॉ. स्वप्ना के प्रयास न केवल सतना जिले बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डॉ. स्वप्ना के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी सेवाएं समाज के लिए प्रेरणादायक हैं और वह अपने पावन लक्ष्य में सदैव सफल होंगी।

डॉ. स्वप्ना ने मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान की स्थापना कर स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर पहुंचाने का अनुकरणीय कार्य किया है। उनके नेतृत्व में संस्थान ने घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण, पेशेंट का डिजिटल प्रोफाइल और फैमिली ट्री चार्ट तैयार करने जैसे नवाचार किये हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top