मुरादाबाद, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र निवासी बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के निरीक्षक के घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। पीड़ित के अनुसार नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात चोरी करके ले गए। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना कटघर क्षेत्र के बीच होली का मैदान निवासी बीएसएफ में इंस्पेक्टर अरविंद वाजपेयी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह घर में ताला लगाकर रिश्तेदारी में गए हुए थे। 15 जनवरी को दोपहर जब वह वापस लौटे तो घर के ताले टूटे पड़े थे। सभी सामान बिखरा हुआ पड़ा था। उन्होंने बताया कि अलमारी में रखे एक जोड़ी सोने के झुमके, दो सोने की अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र, 6 जोड़ी चांदी के बिछिया और 10 हजार रुपये गायब थे। उन्होंने तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी के फुटेज देखे।
कटघर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि बीएसएफ इंस्पेक्टर की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल