अयोध्या, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । तीन दिनों में राम मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमी हुई है। महाकुंभ से बड़ी संख्या में श्रीराम लला के दर्शन को पहुंच रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधापूर्वक दर्शन कराने के लिए गुरुवार को श्रीराम जन्मभूमि परिसर के एलएंडटी सभाकक्ष में पुलिस के उच्चाधिकारियों और मन्दिर की सुरक्षा से जुड़ी अन्य एजेंसिंयों के अधिकारियों और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लोगों की संयुक्त बैठक में गहन मंथन किया गया। कहीं भी धक्का-मुक्की या भगदड़ की स्थिति न बने, इस निमित्त सभी सावधानियों पर विमर्श हुआ।
प्रमुख रूप से रेलिंग बढ़ाने, निकास के रास्ते किसी को भी, किसी भी दशा में प्रवेश न देने की बात कही गई। पता चला है कि कुछ लोग सुरक्षाकर्मियों पर दबाव बनाकर इधर से घुस रहे थे। सबसे गंभीर विषय धक्का मुक्की और भगदड़ की किसी भी स्थिति में बचने का था। इस पर लंबी चर्चा हुई। बैठक में ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टी डाॅ. अनिल मिश्र, राम मंदिर व्यवस्था से जुड़े गोपाल राव आदि सम्मिलित रहे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय