जयपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला उपभोक्ता आयोेग, जयपुर-द्वितीय ने अदालती आदेश का पालन नहीं करने पर सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के मंडल प्रमुख अब्दुल कामरान सहित रितिका जैन व आदित्य बनर्जी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। वहीं आरोपियों को 10 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया है। आयोग ने वारंट तामील करवाने की जिम्मेदारी जयपुर पुलिस कमिश्नर को दी है।
आयोग के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना ने यह निर्देश हसनपुरा निवासी चांद देवी के अवमानना प्रार्थना पत्र पर दिया। प्रार्थिया ने अवमानना प्रार्थना पत्र में कहा कि उसने 2016 में विपक्षी सोसायटी में 50 हजार रुपए जमा कराए थे। इस राशि की परिवक्वता अवधि पर उसे विपक्षी द्वारा 2021 में एक लाख रुपए दिए जाने थे। लेकिन उसने उसकी राशि नहीं दी। यह मामला उपभोक्ता आयाेग में जाने पर प्रार्थिया के पक्ष में 19 जुलाई 2022 को आदेश हुआ। लेकिन विपक्षी सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी ने आदेश का पालन नहीं किया। जिस पर प्रार्थिया ने आयोग से आदेश की पालना करवाने के लिए अवमानना प्रार्थना पत्र दायर किया।
—————
(Udaipur Kiran)