रामगढ़, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वर्णरेखा महिला समिति के सहयोग से गुरुवार को पीवीयूएनएल टाउनशिप स्थित लिटिल जेम्स स्कूल में तीन महीने के उन्नत सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन समिति की अध्यक्ष रीता सिंह के जरिये किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 11 प्रतिभागी, जो परियोजना प्रभावित परिवारों (पीटीवी) से हैं, भाग ले रहे हैं। उन्नत सिलाई प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को पेशेवर कौशल प्रदान करना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और स्वरोजगार के माध्यम से अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकें।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को आधुनिक सिलाई तकनीकों और व्यावसायिक कौशल का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्वर्णरेखा महिला समिति के जरिये महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों का एक महत्वपूर्ण कदम है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश