Chhattisgarh

जिले के जल संरक्षण योजना को मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार

धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी

धमतरी, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में जिले में पिछले वर्षो के दौरान विभिन्न विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन, सिंचाई, क़ृषि, पीएचई, उद्योग, शहरी विकास सहित ग्राउंड वाटर बोर्ड, प्रथम और चेंबर आफ कामर्स, मिलर्स एसोसिएशन, जैन संगठना साथी सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं और जिलेवासियों द्वारा जल संरक्षण के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना अब राष्ट्रस्तर पर होने लगी है। इसी का प्रतिफल है कि धमतरी जिले की जीआईएस-आधारित जल संरक्षण योजना को प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।

जिले को यह पुरस्कार जीआईएस-आधारित जल संरक्षण योजना पहल के सफल कार्यान्वयन के लिए किये गए नवाचार-जिला श्रेणी के तहत प्रधानमंत्री पुरस्कार, 2023 के लिए सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर नम्रता गांधी ने जल संरक्षण में अपनी भूमिका निभाने वाले सामाजिक संगठनों, एनजीओ व्यापारी एवं मिलर्स सहित जिलेवासियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जल संरक्षण की दिशा में यह पहला कदम है। सभी को मिलकर आगे जाना है। सभी का सहयोग अपेक्षित है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top