हमीरपुर,16 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुरुवार को कुरारा विकास खंड क्षेत्र के पतारा गांव के मोड़ पर हाइवे किनारे बने शिव मंदिर से दो सप्ताह पहले शिवलिंग चोरी चला गया था। थाना पुलिस द्वारा शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई है।
क्षेत्र के पतारा गांव को जाने वाले संपर्क मार्ग के हाइवे किनारे ग्रामीणों द्वारा शिव लिंग की स्थापना की गई थी। जिसमे गांव के लोग पूजा अर्चना करते थे। इस शिव लिंग को दो सप्ताह पहले अराजक तत्व उखाड़ कर ले गए थे। जिससे ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए थाना पुलिस को सूचना दी थी। तथा शिव लिंग बरामद किए जाने की मांग की थी। उपनिरीक्षक रिंकू तिवारी द्वारा शिव मंदिर चबूतरे में शिव लिंग की स्थापना विधि विधान से वेद मंत्रों के साथ कराई गई। पूजा करके प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर पतारा गांव के लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा