मुरादाबाद, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली रोड स्थित नया मुरादाबाद में महाकालेश्वर धाम में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के पश्चात 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामलला एवं मां दुर्गा की अष्टधातु निर्मित प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को महानगर में शोभा यात्राएं प्रारंभ हो गईं। महाकालेश्वर धाम की ट्रस्टी व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने बताया कि आज कटघर मंडल में गाजे-बाजे संग निकली शोभा यात्रा के माध्यम से प्रभु श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम हेतु सभी को आमंत्रित किया । प्रिया अग्रवाल ने आगे बताया कि श्री रामनगरी अयोध्या में प्रभु रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महाकालेश्वर धाम नया मुरादाबाद में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण पूर्ण हो गया है। 22 जनवरी को मंदिर में श्री रामलला एवं मां दुर्गा की अष्टधातु निर्मित प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल