हमीरपुर,16 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुरुवार को इटरा गोलीकांड के पीडित ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेजकर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर अपनी जान को खतरा बताते हुये फरार अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
गत 7 जनवरी को इटरा में खेत में पानी लगाने के विवाद में सुमेरपुर कस्बे के पूर्व चेयरमैन स्व. आनंदी प्रसाद पालीवाल के दो पुत्रों राहुल कुमार पालीवाल एवं आलोक पालीवाल के मध्य विवाद हुआ था। इस विवाद में हुई गोलीबारी से राहुल पालीवाल के निजी सुरक्षाकर्मी फूल सिंह प्रजापति की गोली लगने से मौके पर मौत हो गयी थी जबकि राहुल पालीवाल व उसका पुत्र आयुष पालीवाल घायल हुये थे। पुलिस ने आलोक पालीवाल की तहरीर पर आलोक पालीवाल, संजय पालीवाल, अजय पालीवाल, पुनीत पालीवाल व इस्लाम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अभी तक आलोक पालीवाल, पुनीत पालीवाल के साथ इस्लाम खान को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। संजय एवं अजय पालीवाल फरार हैं। घटना के वादी राहुल पालीवाल ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, मानवाधिकार आयोग सहित अन्य अधिकारियों को भेजी शिकायत में संजय एवं अजय पालीवाल से जान का खतरा बताते हुए जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमें बनी हुई हैं। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा