Jharkhand

कुशवाहा भवन का चुनाव संपन्न अध्यक्ष बने शिवचंद्र प्रसाद

चुनाव में शामिल समाज के पदाधिकारी
विजयी प्रत्याशी

रामगढ़, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । कुशवाहा भवन सत्र 2025-27 का चुनाव गुरुवार को शहर के बाजार टांड़ स्थित कुशवाहा भवन में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के लिए शिवचंद्र प्रसाद शिवा, राजकुमार प्रसाद और रमेश प्रसाद कुशवाहा, सचिव पद के लिए भीम प्रसाद कुशवाहा और टीकम कुमार उर्फ टीसी बॉबी मैदान में थे। जबकि, कोषाध्यक्ष पद पर खड़े अनिल कुमार निर्विरोध चुने गए।

चुनाव पदाधिकारी घनश्याम महतो, तुलसी प्रसाद कुशवाहा, उमेश चंद्रा और बलराम प्रसाद कुशवाहा ने संयुक्त रूप से बताया कि कुशवाहा समाज के 219 मतों में से 207 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें, अध्यक्ष पद में खड़े शिव चंद्र प्रसाद को 86, राजकुमार प्रसाद को 49 और रमेश प्रसाद कुशवाहा को 71 मत मिले। वही, सचिव पद में खड़े भीम प्रसाद कुशवाहा को 114 और टिकट कुमार उर्फ टीसी बॉबी को 92 मत मिले। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर खड़े अनिल कुमार निर्विरोध चुने गए।

चुनाव संपन्न होने के बाद समाज के लोगों ने अध्यक्ष शिवचंद्र प्रसाद सचिन भीम प्रसाद कुशवाहा और कोषाध्यक्ष अनिल कुमार को माला पहनकर स्वागत किया। समाज के लोगों ने कहा कि नए पदाधिकारियों के चयन से कुशवाहा भवन का चहूमुखी विकास होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top