Uttar Pradesh

गांव-गांव तक पानी पहुंचाने की तैयारी: नई टंकियां और सोलर पंप का प्रस्ताव तैयार

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करती जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन

मीरजापुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए अहम कदम उठाए हैं। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि उन गांवों के लिए, जो पानी की टंकी से काफी दूर हैं और जहां पानी की सप्लाई में दिक्कत हो रही है, तत्काल नई टंकियां, सोलर पंप या बूस्टर पंप का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाए।

बैठक में जल आपूर्ति, सीवर लाइन और सड़क चौड़ीकरण के दौरान प्रभावित पाइपलाइनों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि परियोजनाओं के दौरान जलापूर्ति बाधित न हो, इसके लिए अलग फीडर की व्यवस्था की जाए।

जल आपूर्ति की स्थिति पर समीक्षा

बैठक में विकासखंड राजगढ़ की तालार ग्राम समूह पेयजल योजना के तहत 87 गांवों में जलापूर्ति की स्थिति पर चर्चा की गई। रिपोर्ट के अनुसार 52 गांवों में 80-100 प्रतिशत जलापूर्ति हो रही है। 24 गांवों में 50-79 प्रतिशत जलापूर्ति है। सात गांवों में 10-49 प्रतिशत प्रतिशत जलापूर्ति है। वहीं चार गांवों में जलापूर्ति पूरी तरह बाधित है।

जिलाधिकारी ने परियोजना में तेजी लाने और 85 प्रतिशत जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को 5 फरवरी 2025 तक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

नई योजनाओं की घोषणा

उन्होंने कहा कि जिन गांवों में प्रेशर की समस्या है, वहां नई टंकियां, सोलर पंप और बूस्टर पंप लगाने का प्रस्ताव तैयार किया जाए। यह कदम ग्रामीणों तक निर्बाध पानी पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top