Chhattisgarh

गुहा निषाद जयंती पर निकली कलश यात्रा, लगे जय श्रीराम के जयकारे

समूह में खड़े हुए निषाद समाज के लोग।
निषाद समाज द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।

धमतरी, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) ।निषाद समाज ने 16 जनवरी को उत्साह और उमंग के साथ गुहा निषाद जयंती मनाई। इस खास अवसर पर समाज की महिलाओं व युवतियों ने शहर में कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा का आकर्षक दिखते ही बना। इसके पूर्व समाज जनों ने श्री रामचंद्र की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। कलश यात्रा के दौरान श्री राम के जयकारे लगाते रहे।

निषाद समाज नयापारा द्वारा भक्त गुहा निषाद जयंती धूम-धाम से मनाई गई। बाजे-गाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शिव चौक, कचहरी चौक होते हुए किले के श्रीराम मंदिर पहुंची। यहां पूजा-अर्चना के पश्चात शहर भ्रमण करते हुए शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल नयापारा में संपन्न हुई। यहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एवं भक्त निषाद की विशेष पूजा महाआरती कर समाज के लोगों के लिए खुशहाली की कामना की गई। साथ ही दिन भर विविध कार्यक्रम भी आयोजित हुए। इस दौरान समाज के बच्चाें ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। अंत में प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर दिलीप निषाद, विनोद निषाद, तोरण निषाद, राम निषाद, राज निषाद, मकान रूपा निषाद, विमला बाई, वीणा बाई, नेहा निषाद, राही निषाद सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top