Haryana

झज्जर : नौकरी के लिए कनाडा भेजने के नाम पर युवक से ठगे साढ़े आठ लाख 

शहर थाना बहादुरगढ़।

झज्जर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के गांव लोवा खुर्द निवासी एक युवक से कनाडा भेजने के नाम पर दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति ने साढ़े 8 लाख रुपये ठग लिए। इस ठगी की वारदात में एक महिला का नाम भी शामिल है। पीड़ित युवक ने जिला पुलिस को शिकायत देकर उसके साथ हुई ठगी के मामले में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

गांव लोवा खुर्द निवासी अजय कुमार कौशिक एक निधि विश्वविद्यालय में पढ़ता था। वहीं दिल्ली की केशव पुरम निवासी अध्यापिका रिचा कौशिक उन्हें पढ़ाती थी। रिचा की बातों में आकर वह दिल्ली निवासी युवक शहजाद मिर्जा से मिला। उन्होंने उसे कनाडा भेजने का भरोसा दिया। इसके लिए 18 लाख रुपये की मांग की और वहां जाने में चार महीने का समय बताया। अजय के मुताबिक, शहजाद ने उससे कागजात मांगे। साथ ही आधे रुपये 9 लाख तुरंत देने की मांग की और आधे वर्क परमिट आने के बाद देने की बात कही। अजय का कहना है कि इस बारे में उन्होंने अध्यापिका रिचा कौशिक से बात की तो उन्होंने भरोसा दिया कि शहजाद कोई धोखा नहीं करेगा। 29 जून 2023 को वह और शहजाद चंडीगढ़ चले गए। इसी दिन उन्होंने पेटीएम ऐप से उसे 80 हजार रुपये भेज दिए। चंडीगढ़ से वह दोनों वापस आ गए और शहजाद ने उन्हें कहा कि तुम्हारा काम हो गया है। आरोप है कि शहजाद ने उसे दिल्ली बुलाया और उसने फिर से पैसे भेजने को कहा। 5 जुलाई 2023 को पीटीएम से ही 80 हजार रुपये फिर भेजे। इसके बाद 40 हजार रुपये और दिए। अजय के अनुसार, उन्होंने 21 जुलाई 2023 को फिर दिल्ली बुलाया। इसके बाद तीन बार 50-50 हजार रुपये शहजाद को भेजे गए। 29 अगस्त को शहजाद उनके घर आया और 4 लाख रुपये फिर लिए। इसी दिन उन्होंने 50 हजार रुपये पेटीएम के माध्यम से उनको भेजे। लगातार पैसों की मांग की गई। इस पर उन्हें उनके साथ ठगी का शक हुआ और अध्यापिका रिचा कौशिक से भी बातचीत की, लेकिन अब दोनों ने कोई जवाब देना बंद कर दिया था। आखिरकार उन्होंने कहा कि कनाडा का काम नहीं होगा, तुम दुबई चले जाओ, वहां की कोई पेमेंट नहीं लगेगी। 21 सितंबर 2023 को उन्होंने दुबई भेजने के लिए कहा। इसके बाद जब वह फोन करते तो शहजाद नए-नए बहाने बनाता और फिर उन्होंने फोन उठाने बंद कर दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top