Delhi

दिल्ली विधानसभा चुनावः भाजपा के 22 उम्मीदवारों ने किया नामांकन 

भारतीय जनता पार्टी का ध्वज

नई दिल्ली, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आज दिल्ली भाजपा के 22 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन किया। भाजपा ने कहा कि दिल्ली की जनता वर्तमान आप-दा सरकार को पूरी तरह से नाकार रही है।

आज करावल नगर से भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने सांसद मनोज तिवारी की उपस्थिति में, उत्तम नगर से पवन शर्मा ने सांसद रवि किशन की उपस्थिति में, गांधीनगर से सरदार अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली भाजपा प्रभारी बैजयंत जय पांडा की उपस्थिति में, मॉडल टाउन से भाजपा प्रत्याशी अशोक गोयल ने राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह की उपस्थिति में, कृष्णा नगर से डॉ अनिल गोयल ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, केन्द्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन की उपस्थिति में, मोती नगर से हरीश खुराना एवं आरके पुरम से अनिल शर्मा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं सांसद बाँसुरी स्वराज की उपस्थिति में नामांकन किया।

मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट ने राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी की उपस्थिति में, जनकपुरी से आशीष सूद ने सांसद रवि किशन एवं कमलजीत सहरावत की उपस्थिति में, राजौरी गार्डन से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने और तिलक नगर से श्वेता सैनी ने केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं कमलजीत सहरावत की उपस्थिति में, बादली से दीपक चौधरी और मुंडका से गजेन्द्र दराल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान की उपस्थिति में, त्रिनगर से तिलक राम गुप्ता ने वरिष्ठ नेता सुधा यादव की उपस्थिति में, मादीपुर से उर्मिला कैलाश गंगवाल ने सांसद भोला सिंह की उपस्थिति में, चांदनी चौक से सतीश जैन ने सह प्रभारी सांसद अतुल गर्ग एवं सांसद प्रवीन खंडेलवाल की उपस्थिति में, मटियाला से संदीप सहरावत एवं पालम से कुलदीप सोलंकी ने भागीरथ चौधरी की उपस्थिति में नामांकन किया।

कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सिंह नागर की उपस्थिति में, सीमापुरी से कुमारी रिंकू ने प्रेमचंद बैरवा की उपस्थिति में, बल्लीमारान से कमल बागड़ी ने अतुल गर्ग की उपस्थिति में, पटेल नगर से राजकुमार आनंद ने और राजेन्द्र नगर से उमंग बजाज ने अर्जुन राम मेघवाल की उपस्थिति में नामांकन किया।

भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन का ब्योरा देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज उनके सफल नामांकन एवं विजय के लिए शुभकामनां दीं और कहा कि दिल्ली में परिवर्तन की लहर साफ दिख रही है। उन्होंने कहा की झुग्गी झोपड़ी, ऑटो चालक से लेकर दिल्ली की महिलाओं एवं युवाओं में एक खास ऊर्जा है और सभी एक सुर में कह रहे हैं- अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे। सचदेवा ने कहा दिल्ली 8 फरवरी को प्रदूषण मुक्त हो जाएगी, जब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनेगी। लोग अब झाड़ू भगाएंगे और कमल खिलाएंगे।

बैजयंत पांडा ने कहा कि दिल्ली ने पिछले 10 सालों से राज्य सरकार द्वारा विकास कार्यों से पूरी तरह से नदारद है, क्योंकि जितने विकास कार्य हुए हैं सभी केन्द्र की मोदी सरकार ने किया है। चाहे वह दिल्ली में प्रगति मैदान टनल हो, प्रधानमंत्री संग्रहालय, कर्तव्य पथ हो या फिर ईस्टर्न वेस्टर्न पेरिफेरल हो। पांडा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने पिछले 10 सालों में सिर्फ भ्रष्टाचार देखा है और आज भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता की भीड़ इस बात का घोतक है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के झूठे वायदों से ऊब चुकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top