Sports

भारतीय महिला टीम के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में धीमी ओवर गति के लिए आयरलैंड पर लगा जुर्माना

आईसीसी

नई दिल्ली, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम पर भारतीय महिला टीम के खिलाफ तीसरे एवं अंतिम एकदिवसीय मैच में धीमी ओवर गति के कारण गुरुवार को मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। भारतीय टीम ने बीते बुधवार को राजकोट में खेले गए इस मुकाबले को 304 रनों के विशाल मार्जिन से जीतकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि अमीरात आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरीज की मैच रेफरी जीएस लक्ष्मी ने यह जुर्माना लगाया, क्योंकि समय की छूट को ध्यान में रखते हुए भी आयरलैंड की टीम निर्धारित लक्ष्य से दो ओवर पीछे पाई गई थी।

आईसीसी के अनुसार खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कार्मिकों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर उनकी टीम द्वारा आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

आईसीसी ने बताया कि आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस ने अपराध स्वीकार कर लिया और प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।

मैदान के अंपायर किम कॉटन और अक्षय टोट्रे, तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा और चौथे अंपायर वृंदा राठी ने आरोप तय किए।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top