Madhya Pradesh

खंडवाः बाइक सवार बदमाशों ने की स्कूल जा रही दो बच्चियों के अपहरण की कोशिश

घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़

खंडवा, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दो बालिकाओं का अपहरण करने के प्रयास का मामला सामने आया है। स्कूल जा रही दोनों बालिकाओं को गुरुवार सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने रोका और उन्हें बोरे में भरकर ले जाने का प्रयास किया। बालिकाओं ने शोर मचाया और पत्थर उठाकर बदमाशों पर फेंके। शोर और पत्थर से डरकर बाइक सवार मौके से भाग निकले। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घबराई बालिकाएं रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन बालिकाओं को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल टीम भेजकर मौके पर जांच पड़ताल शुरू की गई।

मामला शहर के पदम नगर थाना क्षेत्र के छोटा अवार का है। दोनों बालिकाएं आपस में बहन हैं और बड़ी सातवीं कक्षा और छोटी दूसरी कक्षा में पढ़ती है। गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे दोनों बालिकाएं स्कूल जा रही थीं। छोटा अवार से निकलने के बाद एक कचरे के ढेर के पास बाइक सवार आए और बालिकाओं को बोरे में भरकर अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया। इस पर दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली छोटी बालिका उनके कब्जे से छूटकर शोर मचाने लगी और पत्थर उठाकर बदमाशों को भगाया, नहीं तो बदमाश दोनों को बोरे में भरकर ले जाने में सफल हो जाते।

बड़ी बालिका ने बताया कि पदम नगर के छोटा अवार में रहती हूं। हम दोनों बहनें स्कूल जा रही थीं। तभी कचरे के ढेर के बदमाशों ने रोक लिया। पहले उन्होंने चॉकलेट का लालच दिया और फिर बोरा निकाल लिया। इसमें हम दोनों को भरकर ले जाने का प्रयास किया। बदमाशों ने हमें कहा कि शोर मत मचाओ, चुपचाप आ जाओ, नहीं तो तुम्हारी हत्या कर देंगे। वह कुछ बता भी नहीं रहे थे, कह रहे थे कि हमारे साथ चलो। हम कुछ समझ नहीं पाए और पत्थर उठा लिया। बालिकाओं ने बताया कि बदमाश बार-बार हत्या करने की धमकी दे रहे थे, दो बार उन्होंने यह बात बोली तो हमने उनसे कहा कि हत्या करके दिखा, पत्थर मारा तो दोनों भाग निकले।

बालिकाओं की मां ने बताया कि पहले भी क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं सुनने में आई है। हमारी मासूम बच्चियों को वो बोरे में भरकर ले जाते तो हम क्या करते। क्षेत्र की महिलाओं में घटना के बाद से दहशत का माहौल है। महिलाओं का कहना है कि हम लोगों को भी अब अकेले जाने में डर लगने लगा है। बालिकाओं की मां ने कहा कि पूरा क्षेत्र घटना को लेकर दहशत में हैं। हमारी बालिकाएं छोटी है और रोज स्कूल जाती है, बदमाशों की इन पर नजर है। हमारी बेटी को पुलिस सुरक्षा दे, उनके साथ जवान तैनात किए जाएं।क्षेत्र में सीसीटीवी लगवाने की मांग भी महिलाएं कर रही हैं।

पदम नगर थाना प्रभारी प्रवीण आर्य का कहना है कि स्कूल जा रही बालिकाओं के साथ घटना हुई है। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बदमाशों को जल्द ढूंढ निकालेंगे। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top