HEADLINES

भारतीय मजदूर संघ ने आठवें वित्त आयोग के गठन का किया स्वागत

Bhartiya mazdoor Sangh (BMS)

नई दिल्ली, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने केंद्र सरकार के आठवें वित्त आयोग के गठन के फैसले का स्वागत किया है। भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री रविंद्र हिमते ने बयान जारी कर कहा है कि संघ काफी समय से आठवें वित्त आयोग के गठन की मांग कर रहा था। हाल ही में वित्त मंत्रालय के साथ बजट पूर्व परामर्श के दौरान भी हमने यथाशीघ्र इसके गठन का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। वह पूरे श्रमिक वर्ग की ओर से उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुरुवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दौरान आठवीं वित्त आयोग के गठन को मंजूरी प्रदान की गई। वेतन आयोग केंद्र सरकार के कर्मचारियों की वेतन और भत्तों में वृद्धि को लेकर केन्द्र सरकार को अपनी सिफारिशें देगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top