कोटा, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । रेलवे परिचालन एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारियों और व्यापारियों के बीच कोटा स्टोन के लदान रेल मार्ग से करने के सम्बन्ध में रामगंजमंडी में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन
के अनुसाररामगंज मंडी क्षेत्र में जुल्मी स्टेशन से घरेलू परिवहन के लिए कंटेनर यातायात के संबंध में रामगंज मंडी एवं झालावाड़ क्षेत्र के व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों, विशेष रूप से कोटा स्टोन लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के साथ रेलवे के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विनोद कुमार मीना, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन, मंडल परिचालन प्रबंधक आशीष रावलानी ने बैठक की।
बैठक में कोटा स्टोन और धनिया जैसे कमोडिटी का सड़क यातायात की बजाय रेल यातायात से परिवहन की चर्चा की गई। चेन्नई, बैंगलोर, आंध्र प्रदेश और दक्षिण के अन्य गंतव्यों तथा दिल्ली, सूरत, अहमदाबाद आदि स्थानों पर सड़क मार्ग से प्रतिदिन 5000-6000 टन कोटा स्टोन का परिवहन किया जाता है। बैठक में व्यापारियों को वैगनों, बीएलसी रेक की उपलब्धता, समय पर लोडिंग और खेप की डिलीवरी तथा जुल्मी क्षेत्र में कंटेनर रेल टर्मिनल का विकास, नई विशेष नीति तथा इसकी विशेषताओं जैसे टीईयू पर भंडारण शुल्क, फ्री टाइम, विभिन्न शुल्क और डिटेंशन, विलंब शुल्क, व्यस्त मौसम अधिभार आदि के बारे में जानकारी दी गई। पार्टी को विभिन्न गंतव्यों के लिए सड़क परिवहन की बजाय रेल मार्ग द्वारा परिवहन करने के लिए कहा गया। एसोसिएशन तथा स्थानीय व्यापारियों और एग्रीगेटर्स को रेल द्वारा लोडिंग के लाभों के बारे में बताया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव