पूर्वी चंपारण,16 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने रामगढ़वा बीईओ को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में बीईओ रामाधार पांडेय का मुख्यालय डीईओ कार्यालय मुजफ्फरपुर बनाया गया है।
उल्लेखनीय है,कि उक्त कारवाई मोतिहारी डीईओ की अनुशंसा पर की गई है।बता दे कि निलंबित रामगढ़वा बीईओ का एक शिक्षक से रिश्वत मांगने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।उक्त वीडियो वायरल होने के बाद डीईओ ने बीईओ पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा करते हुए शिक्षा विभाग को पत्र भेजा था।जिसके बाद शिक्षा विभाग ने कारवाई की है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि जांचोपरांत रामगढ़वा बीईओ रामाधार पांडेय को निलंबित किया गया। निलंबन के पूर्व डीईओ के रिपोर्ट पर बीईओ से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी,लेकिन बीईओ स्पष्टीकरण का उचित जवाब नही दे पाये।जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई करते हुए मुख्यालय मुजफ्फरपुर डीईओ कार्यालय बनाया गया है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार