Chhattisgarh

गंगरेल बांध में होगा सुविधाओं का विस्तार

रविशंकर सागर जलाशय गंगरेल बांध।
कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में उपस्थित जिले के अधिकारी-कर्मचारी।

धमतरी, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । रविशंकर सागर जलाशय गंगरेल बांध में सुविधाओं के विस्तार और बांध क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर नम्रता गांधी ने 16 जनवरी को विश्राम गृह गंगरेल में अधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने गंगरेल स्थित एडवेंचर कैंम्प, बरदिहा लेक व्यू, अंगारमोती माता मंदिर, गार्डन, बांध स्थल और मरादेव पर्यटन क्षेत्र में मूलभूत सुविधायें, झूलों, गार्डन की साफ-सफाई, पेयजल, स्वच्छता आदि को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिये। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव, नगरनिगम आयुक्त प्रिया गोयल सहित एसडीएम धमतरी पवन प्रेमी, जल संसाधन विभाग के अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर गांधी ने गंगरेल बांध को पर्यटन के क्षेत्र में और अधिक सुन्दर, सुविधाजनक व रोमांचित बनाने के लिए अधिकारियों से सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनायें हैं, इस लक्ष्य को सभी मिलकर पूरा करेंगे, ताकि प्रदेश के दूर-दराज से आने वाले पर्यटक अपनी अच्छी यादें लेकर यहां से जाएं। उन्होंने वन प्रबंधन समिति गंगरेल/मरादेव के आय व्यय, प्रतिमाह आने वाले पर्यटक, रिसोर्ट में पर्यटकों द्वारा उपयोग के बाद फेंके गए कचरा का संग्रहण एवं निष्पादन की जानकारी ली। बैठक में गंगरेल बांध क्षेत्र में गीला एवं सूखा कचना संग्रहण एवं निष्पादन, पालीथिन के स्थान पर पेपर बैग एवं दोना पत्तल का उपयोग, पर्यटन क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय व्यवस्था की अद्यतन स्थिति, पर्यटन स्थल में पर्यटकों के लिए भोजन पकाने के लिए चिन्हांकित स्थल, गंगरेल पर्यटन क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालन सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top