WORLD

नेपाल के रास्ते भारत और चीन को जोड़ने वाले राजमार्ग के लिए सरकार ने 100 करोड़ का बजट आवंटित किया

नेपाल के रास्ते भारत और चीन को जोड़ने वाला मार्ग

काठमांडू, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड से जुड़े नेपाली सीमा से लेकर चीन की सीमा तक राजमार्ग बनाने के लिए नेपाल सरकार ने 100 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। नेपाल के रास्ते भारत और चीन को जोड़ने वाला यह सबसे कम दूरी का राजमार्ग है।

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के निर्देश पर यह बजट आवंटित किया गया है। उत्तराखंड से जुड़े नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रदेश के धनगढ़ी से चीन-नेपाल की सीमा तप्लाकोट तक के सड़क निर्माण के लिए यह बजट आवंटित किया गया है।

वित्त मंत्री विष्णु पौडेल ने बताया कि वहां के स्थानीयवासियों की मांग थी कि सरकार इस राजमार्ग को जल्द से जल्द बनाए।

सड़क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक धनगढ़ी से तप्लाकोट तक की दूरी 112 किमी है। यह भारत और चीन की सीमा को जोड़ने वाला सबसे कम दूरी का राजमार्ग होने के कारण रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है।

धनगढ़ी के हसनपुर से खुटिया-दिपायल-चैनपुर-उरैभञ्ज्याङ होते हुए ताक्लाकोट तक के सड़क निर्माण के लिए यह रकम खर्च की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top