Haryana

हिसार : कार लोन के नाम पर फाइनेंस कंपनी को  14 लाख की चपत

पुलिस ने आरोपी युवक पर केस दर्ज किया

हिसार, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । कार लोन लेने के नाम पर एक युवक ने फाइनेंस कंपनी

को 14 लाख से अधिक की चपत लगा दी। इस संबंध में कंपनी में कार्यरत कर्मचारी युवक के

खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दी है। कुल धोखाधड़ी 14 लाख 6 हजार 580 की बताई गई है। अर्बन एस्टेट पुलिस को दी गई शिकायत में भोजराज गांव के रहने वाले सतीश ने

गुरुवार काे बताया कि वह विद्युत नगर के सामने गैलेक्सी फाइनेंस सर्विस में काम करता है। यहां पर

गाड़ियों के लोन देने का काम होता है।

गत दो दिसंबर को महावीर कॉलोनी का रहने वाला

रवि ऑफिस में आया। उसने अपनी पुरानी कार दी और कहा कि उसे लोन की जरूरत है। कंपनी ने

गाड़ी की वीडियोग्राफी करने के बाद लोन होने पर उसकी डिटेल रवि के पास भेज दी। उसके

बाद रवि ने फोन करके कहा कि लोन की राशि मेरे खाते में डाल दो। अभी मैं गाड़ी लेने

जा रहा हूं। आते ही गाड़ी के कागजात आरटीओ किट जमा करा दूंगा। उसके बाद लोन के रुपए

उसके खाते में डाल दे। उसके बाद फिर से ओरिजिनल डॉक्यूमेंट मांगे तो उसने देने से इनकार

कर दिया। शिकायतकर्ता ने पुलिस से मांग की है कि पैसे वापस दिलाई जाए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top