Haryana

हिसार : पुरानी रंजिश में युवक पर छुरे व डंडों से हमला 

हिसार, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुरानी रंजिश के चलते शहर की बैंक कॉलोनी में एक

युवक पर छुरे और डंडों से हमला करके उसे घायल कर दिया। हमले का आरोप आधा दर्जन युवकों

पर लगा है।

पीड़ित सुशीम ने गुरुवार को बताया कि वह अपने भाई सन्नी के साथ कोर्ट से केस

की तारीख भुगतकर ऑटो में बस स्टेंड की तरफ जा रहा था। बीकानेर चौक पर जाम के कारण ऑटो

रुका हुआ था। इसी दौरान अरुण उर्फ बीड़ी वहां आया और गाली-गलौज करने लगा। डर के मारे

सुशीम बस स्टेंड की तरफ और उसका भाई सन्नी गणेश मार्केट की तरफ भाग गया। इसी बीच अरुण

के 5-6 साथी भी वहां आ गए। आरोपियों ने सुशीम पर छुरी और डंडों से हमला कर दिया जिससे

उसकी कमर, कूल्हे और बाजू पर गंभीर चोटें आईं। राहगीरों के बीचबचाव के बाद आरोपी जान

से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

पीड़ित ने बताया कि करीब तीन-चार महीने पहले अरुण के साथ किसी बातचीत को लेकर

झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। घायल सुशीम को उसका भाई सिविल अस्पताल

ले गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top