Haryana

सोनीपत:  साइकिल सवार की मौत के बाद केस दर्ज 

सोनीपत, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के गांव बेगा में सरकारी अस्पताल के पास बाइक की साइकिल सवार को टक्कर लग गई। इस हादसे

में साइकिल सवार व्यक्ति घायल हो गया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के बेटे

ने मामले की शिकायत थाना गन्नौर में दी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उसने गन्नौर अदालत

में इस्तगासा दायर किया। सुनवाई

करते हुए अदालत ने थाना गन्नौर पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। जिस पर पुलिस ने अज्ञात

चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। शिकायत में बेगा गांव के तयूब ने बताया कि 30 सितंबर

2024 को उसके पिता मांगा साइकिल पर अपनी दवा लेने बेगा के सरकार अस्पताल जा रहे थे।

सरकारी अस्पताल के निकट एक तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी।

जिससे उसके पिता घायल हो गए। बाद उन्होंने अपने पिता को गन्नौर उपमंडल अस्पताल में

दाखिल करवाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसके पिता को रोहतक पीजीआई

रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसके पिता की 7 अक्टूबर को मौत हो गई। आरोप है कि

थाना गन्नौर में शिकायत देने पर केस दर्ज नहीं किया गया। अब अदालत के आदेश में पुलिस

ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top