RAJASTHAN

जेएनवी विश्वविद्यालय में तीन महीने से नहीं मिली पेंशन

jodhpur

जोधपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में पेंशनधारियों को पेंशन मिलनी वापस बंद हो गई है। जेएनवी विश्वविद्यालय के पेंशनर्स को तीन माह से पेंशन नहीं मिली है। इसको लेकर पेंशनर्स संघर्ष समिति द्वारा आज सुबह कुलपति कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। पेंशनर्स वहीं सडक पर धरना देकर बैठ गए। उन्होंने विवि प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक हमारी पेंशन नहीं आएगी तब तक धरना निरंतर चलता रहेगा।

जेएनवी विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में आज सुबह पेंशनर्स ने अपनी बकाया पेंशन सहित परिलाभ की अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। जेएनवीयू के पेंशनर्स को तीन महीने से पेंशन नहीं मिली है। विवि ने अक्टूबर से एमबीएम विवि के 274 शिक्षकों और कार्मिकों को पेंशन नहीं देने का निर्णय किया था। इनकी पेंशन तीन महीन से बकाया है। इसके अलावा पेंशनर्स को सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। विश्वविद्यालय में वर्ष 2020 से सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों और कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति लाभ भी बंद पड़े हैं। इन सब मुद्दों व बकाया पेंशन की मांग को लेकर पेंशनर्स ने आज यहां धरना-प्रदर्शन किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top