RAJASTHAN

जोधपुर पहुंची तिब्बती युवा कांग्रेस की बाइक रैली

jodhpur

जोधपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । तिब्बती यूथ कांग्रेस की बाइक रैली गुरुवार को जोधपुर पहुंची जहां भारत तिब्बत मैत्री संघ द्वारा स्वागत किया गया।

यह बाइक रैली गत वर्ष 22 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश के भारत-तिब्बत सीमा स्थित बुमला दर्रे से आरंभ की गई थी। रैली भारत के दस से अधिक राज्यों में हजारों किलोमीटर की दूरी तय करेगी। साथ ही भारत की जनता को तिब्बतियों की गंभीर समस्याओं से अवगत कराएगी। रैली का मुख्य उद्देश्य चीनी कम्युनिस्ट शासन द्वारा तिब्बत में की जा रही क्रूरताओं को उजागर करना और उसके छह दशकों से चले आ रहे अवैध शासन का विरोध करना है। रैली का लक्ष्य तिब्बत में सांस्कृतिक नरसंहार की ओर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकृष्ट करना है। चीन द्वारा तिब्बती संस्कृति और पहचान को व्यवस्थित रूप से मिटाने की कठोर नीतियां लागू की गई हैं। इन नीतियों में तिब्बती बच्चों का औपनिवेशिक शैली के बोर्डिंग स्कूलों में जबरन दाखिल करना, तिब्बती संस्कृति से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का सीमित करना, तिब्बती भाषा को संरक्षित करने का प्रयास करने वाले शिक्षकों और व्यक्तियों को कैद करना आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त तिब्बती स्कूलों और मठों को जबरन बंद कराया जा रहा है। यह तिब्बती संस्कृति, भाषा और आध्यात्मिक विरासत के संरक्षण के लिए एक बड़ा खतरा है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top