Sports

आरसीबी ने चोटिल सोफी मोलिनेक्स की जगह चार्ली डीन को टीम में किया शामिल

आरसीबी लोगो

नई दिल्ली, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के लिए चोटिल सोफी मोलिनेक्स के स्थान पर इंग्लैंड की खिलाड़ी चार्ली डीन को शामिल किया है। सोफी डब्ल्यूपीएल 2024 सीजन में आरसीबी महिला टीम का अहम हिस्सा थीं। उन्होंने उस सीजन 10 मैच खेलते हुए 7.31 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए थे।

डब्ल्यूपीएल ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि सोफी मोलिनेक्स घुटने की चोट के कारण डब्ल्यूपीएल के तीसरे संस्करण में नहीं खेल पाएंगी। इंग्लैंड की यह ऑलराउंडर 30 लाख रुपये में आरसीबी से जुड़ेंगी।

डीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्होंने 36 टी20, 3 टेस्ट और 39 एकदिवसीय मैच खेले हैं। उनके पास कुल 78 इंटरनेशन मैचों का अनुभव है।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top