Haryana

सोनीपत: सड़क सुरक्षा पर सख्ती उपायुक्त ने दिए कड़े निर्देश 

16 Snp-5  सोनीपत: लघु सचिवालय में         सड़क सुरक्षा और सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी पर बैठक में बोलते हुए उपायुक्त डा. मनोज         कुमार

सोनीपत, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया

जाएगा। यह आम लोगों की जान की सुरक्षा का विषय है, और सभी विभागों को आपसी तालमेल से

काम करना होगा। उन्होंने

गुरुवार को लघु सचिवालय में सड़क सुरक्षा और सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी पर मासिक बैठक

की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए यह बात कही।

उन्हाेंने कहा कि सड़क हादसों की रोकथाम, जहां

भी हादसे हो रहे हैं, वहां की सड़कों का निरीक्षण करें और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

करें। यदि भविष्य में हादसा होता है तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई होगी। कोहरे

में तैयारी पर एनएच-44 और केएमपी पर कोहरे के चलते रेस्क्यू टीम और एंबुलेंस की संख्या

बढ़ाई जाए। सड़क अतिक्रमण पर कहा कि काबली कीकर और पेड़ों की टहनियां सड़कों पर फैलने

से यातायात बाधित हो रहा है। संबंधित अधिकारी तुरंत कटाई-छंटाई करवाएं, अन्यथा कार्रवाई

होगी। बिना अनुमति सड़क तोड़ने पर कार्रवाई के लिए बोले कि सड़क सुरक्षा समिति की अनुमति

लेना अनिवार्य है।

उपायुक्त

ने पुलिस को निर्देश दिया कि नेशनल हाइवे पर अवैध रास्ते बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई

करें। मामा-भांजा चौक की समस्या 15 दिनों में हल करने के निर्देश भी दिए गए। वहीं स्कूल

वाहनों की जांच पर जोर दिया और कहा कि एसडीएम को स्कूल वाहनों की नियमित जांच करने

और बिना परमिट चलने वाली बसों को जब्त करें। बैठक में अवैध खनन रोकने पर चर्चा हुई,

और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए। बैठक में गोहाना एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, खरखौदा

एसडीएम डॉ. निर्मल नागर, एसडीएम एवं आरटीए अमित कुमार, एसडीएम गन्नौर मनीष फौगाट, एसीपी

अजीत सिंह व राहुल देव सहित संबंधित सभी अधिकारी शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top