यातायात नियमों का पालन करने से ही सडक़ पर सुरक्षित रू एएसपी वाई.वी.आर. शशी शेखर
रोहतक, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । बढ़ते कोहरे व सडक़ सुरक्षा को लेकर पुलिस ने विशेष यातायात एडवाइजरी जारी की है। एएसपी वाई.वी.आर. शशी शेखर ने बताया कि सर्दी कोहरे के मौसम में एहतियात उपायों से आप स्वयं ही नहीं बल्कि दूसरे को भी सुरक्षित रख सकते है। उन्होंने कहा कि कोहरे व धुंध के चलते सडक़ों पर दृश्यता कम रहेगी और ऐसे में सडक़ों पर वाहन का प्रयोग करते समय अधिक सावधानी बरतनी होगी।
उन्होंने सुरक्षित ड्राइविंग संबंधी टिप्स जारी करते हुए यात्रियों को स्पीड का खास ध्यान रखकर धीमी गति से वाहन चलाने का आग्रह किया। साथ ही वाहन मालिक यह भी सुनिश्चित करें कि वाहनों की हेड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी व कार हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं। धुंध के दौरान यात्रा करते समय वाहन चालक लो-बीम हेड लाइट का इस्तेमाल करें क्योंकि धुंध के दौरान हाई-बीम हेड लाईट कारगर नही होती है। साथ ही इंडिकेटरस को भी ऑन रखें ताकि दूसरे वाहन को भी आपके वाहन का पता चल सके। यदि कोहरे के कारण दृश्यता न्यून हो जाती है तो ऐसी स्थिति में फॉग लाइट को उपयोग अवश्य करें। इसके अलावा वाहनों के बीच उचित दूरी बनाए रखे।
दृश्यता बेहद खराब होने की स्थिति में वाहन चालक सडक़ पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं। इसके अलावा धुंध के दौरान गाडियों की गति सीमा नियंत्रित रखने व मोबाइल फोन तथा म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचे। उन्होंने कहा कि यातयात नियमों का पालन करना न केवल अपने लिए व दुसरों के लिए भी बुहत जरुरी है। सडक़ पर जब हम यातायात नियमों का पालन करेंगे तभी हम सडक़ पर सुरक्षित रह सकते है। धुंध के मौसम में रिफ्लेक्टिव टेप बहुत ही कारगर साबित होती है।
(Udaipur Kiran) / अनिल