सोनीपत, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । सहायक
पुलिस आयुक्त खरखौदा जीत सिंह के नेतृत्व में सोनीपत पुलिस ने परेड ग्राउंड में कानून-व्यवस्था
से निपटने के लिए गुरुवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस अभ्यास में सहायक पुलिस आयुक्त
राई विपिन अहलावत और जिले के अधिकांश पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।
ड्रिल
के दौरान प्रशिक्षकों ने विशेष अभ्यास करवाए, जिसमें उपद्रवी भीड़ और असामाजिक तत्वों
से निपटने की रणनीतियां शामिल थीं। पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण और अन्य सुरक्षा
उपायों की ट्रेनिंग दी गई। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त जीत सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था
बनाए रखने के लिए नियमित अभ्यास आवश्यक है। उन्होंने जोर दिया कि पुलिस की प्राथमिकता
उपद्रवियों पर नियंत्रण पाकर शांति स्थापित करना है।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना