HEADLINES

महाकुम्भ पहुंचे सदगुरु जग्गी वासुदेव, श्रीमहंत नारायण गिरि से की भेंट

सदगुरु जग्गी वासुदेव

महाकुम्भनगर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । अध्यात्म की दुनिया में विश्व भर में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले योगी और सदगुरु जग्गी वासुदेव का गुरुवार को महाकुंभ मेले में आगमन हो चुका है। महाकुंभ मेले में उनकी श्री दूधेश्वर मंदिर के पीठाधीश्वर और जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से भेंट हुई।

सदगुरु जग्गी वासुदेव का श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर सेक्टर 20 संगम लोअर मार्ग शास्त्री ब्रिज के नीचे कुंभ मेला क्षेत्र में श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में भी आगमन हुआ। उन्होंने शिविर का भ्रमण किया और महाराजश्री के साथ धर्म चर्चा की। उन्होंने महाराजश्री को कोयम्बटूर आने का निमंत्रण भी दिया।

श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि सदगुरु जग्गी वासुदेव जैसे महान संतों व महापुरुषों के कारण ही आज मानवता जिंदा है और सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति व सभ्यता की पताका पूरे विश्व में फहर रही है। उन जैसे संत से कुछ देर की मुलाकात ही आध्यात्म, धर्म, भक्ति, भारतीय संस्कृति, सभ्यता, मानवता, समानता की ऐसी अमूल्य शिक्षा दे देती है, जो जीवन भर प्रेरणा बनकर हमारा मार्गदर्शन करती रहती है।

————————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top