Haryana

पलवल : बार एसोसिएशन ने केस वापिस लेने का पुलिस को सोमवार तक का दिया अल्टीमेटम

पलवल में मीटिंग करते वकील

पलवल, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । पलवल में जमीनी विवाद से जुड़े एक मामले में पलवल बार एसोसिएशन ने गुरूवार को बड़ा फैसला लिया। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अधिवक्ता कुलबीर तेवतिया और उनके परिजनों के खिलाफ दर्ज मुकदमा सोमवार तक वापस नहीं लिया गया, तो वकील हड़ताल पर चले जाएंगे।

जिला बार एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान रविंद्र चौहान ने की। बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सुनील डागर ने बताया कि तेवतिया और उनके परिजनों पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने मांग की है कि 25 दिसंबर और 6 जनवरी को थाना शहर में दी गई तेवतिया की शिकायत पर भी मुकदमा दर्ज किया जाए।

एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर सोमवार तक उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे एसपी के खिलाफ हड़ताल शुरू कर देंगे। इस दौरान कोर्ट का काम पूरी तरह से ठप रहेगा और पुलिस को जिला कोर्ट में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही किसी भी वकील को इस मुकदमे में पैरवी करने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई वकील ऐसा करता है, तो उसकी बार की सदस्यता रद्द कर दी जाएगी।

बता दें कि मामला पातली खुर्द गांव का है, जहां 6 जनवरी को कथित भू-माफिया द्वारा शामलात भूमि पर अवैध निर्माण के विरोध में गए ग्रामीणों पर फायरिंग की गई थी। शिकायतकर्ता मनोज कुमार के अनुसार आरोपियों ने 40 से अधिक राउंड फायरिंग की थी। शिकायत में कहा गया था कि कुलबीर, शिव कुमार, तरुण व अन्य बदमाश चार-पांच गाड़ियों में हथियारों से लैस होकर आए थे, जिन्होंने ग्रामीणों को जान से मारने की नीयत से फिल्मी अंदाज में फायरिंग की। इस शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top