Haryana

हरियाणा में सबसे पहले गुरुग्राम में अपराध से अर्जित संपत्ति अटैेच

-गुरुग्राम पुलिस ने अपराध से अर्जित की गई संपति करवाई गई अटैच

-पीतल की मूर्ति चोरी करके उसको बेचकर लिए गए मोबाईल फोन को गुरुग्राम पुलिस ने किया अटैच

-पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के भोंडसी स्थित फार्म हाउस से की थी मूर्ति चोरी

गुरुग्राम, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को हरियाणा में सबसे पहले गुरुग्राम पुलिस ने अटैच करवाया है। पीतल की मूर्ति चोरी करके उसे बेचकर खरीदे गए मोबाइल फोन को गुरुग्राम पुलिस ने अटैच किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के फार्म हाउस से ये मूर्तियां चोरी की गई थी।

जानकारी के अनुसार एक अगस्त 2024 को एक व्यक्ति ने थाना भोंडसी में एक लिखित शिकायत देकर कहा था कि एक अगस्त को ही पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के फार्म हाउस भोंडसी (गुरुग्राम) से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीतल की मूर्ति चोरी कर ली गई है। इस शिकायत पर थाना भोंडसी में केस दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए इस चोरी के केस में तीन आरोपियों को काबू किया था। आरोपियों की पहचान पंकज निवासी अकलीमपुर जिला गुरुग्राम, सुरेंद्र निवासी टिकली जिला गुरुग्राम व इमरान निवासी पिपरिया जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई थी। आरोपी पंकज को दो अगस्त 2024 को अकलीमपुर जिला गुरुग्राम से, आरोपी सुरेंद्र कोतीन अगस्त 2024 को टिकली जिला गुरुग्राम से तथा आरोपी इमरान को तीन अगस्त 2024 को ट्यूलिप चौक गुरुग्राम से काबू किया गया था।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि एक अगस्त 2024 को आरोपी पंकज व सुरेंद्र ने मूर्ति चोरी की तथा आरोपी इमरान को 15 हजार 500 रुपए में बेच दी थी। मूर्ति बेचकर आए रुपयों से आरोपी पंकज ने एक मोबाईल फोन खरीदा था। पुलिस टीम द्वारा चोरी किए हुए सामान को बेचकर कमाए रुपयों से खरीदे गए मोबाईल फोन को पुलिस द्वारा अटैच किया गया। इस मामले में न्यायालय द्वारा भी आगामी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा अपराधियों/आरोपियों पर प्रभावी व सख्त कार्यवाही करने के लिए पुलिस द्वारा चोरी या अन्य किसी गैरकानूनी गतिविधियों से अर्जित/कमाई गई संपत्ति को अटैच करके लगातार कार्यवाही की जाएगी।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top