WORLD

बांग्लादेश में शेख हसीना और करीबियों पर कसा शिकंजा, 11 जांच टीमों का गठन

777f3ee67c34ae60a0a53871299cac12_177441560.jpg

ढाका, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना पर शिकंजा कस दिया है। देश छोड़ चुकीं हसीना और उनके करीबियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए इसकी जांच के लिए टीमों का गठन किया गया है।

बांग्लादेश के अखबार प्रोथोम अलो की खबर के अनुसार, अंतरिम सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के परिवार के सदस्यों के अलावा एस. आलम, बेक्सिमको, बशुंधरा और समिट ग्रुप सहित 10 अन्य समूहों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए 11 जांच टीमों का गठन किया है। यह टीमें भ्रष्टाचार निरोधक आयोग की देखरेख में काम करेंगी। बांग्लादेश की वित्तीय खुफिया इकाई जांच टीमों को सहयोग करेंगी। अटॉर्नी जनरल कार्यालय इन टीमों को कानूनी सहायता प्रदान करेगा।

आयोग के जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद अख्तरुल इस्लाम के मुताबिक पुलिस आपराधिक जांच विभाग और राष्ट्रीय राजस्व बोर्ड के अधिकारी भी इन जांच टीमों का हिस्सा होंगे। आयोग ने संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, सिंगापुर, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात सहित विभिन्न देशों को पत्र भेजकर इन सबकी संपत्ति के बारे में जानकारी मांगी है। आयोग बशुंधरा समूह के अध्यक्ष अहमद अकबर शोभन और उनके परिवार के आठ सदस्यों की विदेश में अचल और चल संपत्तियों को जब्त करने और फ्रीज करने का आदेश दे चुका है। आयोग ने एक अदालत को इस समूह के आठ सदस्यों के लगभग 143 करोड़ रुपये के निवेश, संपत्ति खरीदने और बैंक लेनदेन के बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा एस. आलम ग्रुप के चेयरमैन सैफुल आलम और उनके परिवार के 68 बैंक खाते फ्रीज करने का आदेश दिया गया है।

इस बीच अदालत ने पूर्व भूमि मंत्री सैफुज्जमां चौधरी और उनके परिवार और अरामित समूह के देश-विदेश में 580 घरों, अपार्टमेंट, जमीन और अन्य अचल संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है। जांच अधिकारियों के मुताबिक, इन संपत्तियों में से 343 यूके , 228 यूएई और 9 अमेरिका में हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top