Chhattisgarh

कोरबा : बुधवारी जैन चौक फुटपाथ होगा अतिक्रमण से मुक्त : निगम आयुक्त

आयुक्त ने बुधवारी बाजार क्षेत्र का किया निरीक्षण

कोरबा 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लगने वाली दुकानों को पौनी पसारी वाले स्थान पर भेजा जाएगा तथा फुटपाथ सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर जैन चौक की आवागमन व्यवस्था सुधारी जाएगी।

आज गुरुवार को आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने बुधवारी बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया तथा व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

निगम प्रशासक व कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में सड़क, फुटपाथ आदि पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने एवं शहर के व्यवस्थित करने की कवायद नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा लगातार जारी है।

बुधवारी बाजार जैन चौक में सड़क के किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकानें लगाने के कारण वहॉं की यातायात व्यवस्था हमेशा बिगड़ी रहती है, सड़क पर वाहन खड़ा कर लोग खरीददारी करते हैं, जिससे जाम की स्थिति पैदा होती है, वाहनों से सड़क से निकलना मुश्किल हो जाता है तथा आने-जाने वाले लोगों को अनावश्यक परेशानी होती है। इससे एक ओर जहॉं आवागमन अव्यवस्थित होता है, वहीं दूसरी ओर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इस मौके पर जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, विनोद गोंड़, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top